मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 8, 2024 2:06 अपराह्न | civil aviation | MRO

printer

एमआरओ क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इसके चार अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है: नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू

 

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने आज कहा कि विमानन क्षेत्र में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और देश में आने वाले सात वर्षों में इसके चार अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री नायडू ने कहा कि वर्तमान में देश में एमआरओ सेक्टर दो अरब डॉलर का है।

उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी एमआरओ कंपनियों को आकर्षित करने के लिए सरकार हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों से संबंधित संस्थाओं को मंजूरी देने के लिए उचित कदम उठा रही है।

श्री नायडू ने कहा कि केंद्र ने एमआरओ क्षेत्र से संबंधित विभिन्न घटकों पर जीएसटी के विभिन्न स्लैब को एकीकृत किया है।