मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 2:01 अपराह्न | शून्यकाल

printer

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान सांसदों ने कई जन-कल्याणकारी मुद्दे उठाए

 

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान आज कई सांसदों ने जन-कल्‍याण के विभिन्न मुद्दे उठाए। भाजपा के समिक भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार को बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आ रहे प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य मूक जनसांख्यिकीय आक्रमण का सामना कर रहा है। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसांख्यिकीय संरचना पूरी तरह से बदल गई है। उन्‍होंने इस पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि राज्य का लोकतंत्र, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा खतरे में है। उत्तर प्रदेश से भाजपा की दर्शना सिंह ने खुले बोरवेल से होने वाली मौतों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि खुले बोरवेल के कारण विशेषकर बच्चों की मृत्‍यु को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है।

 

केरल से कांग्रेस सांसद जे बी माथेर हिशाम ने खाड़ी देशों के लिए हवाई किराए में भारी वृद्धि का मुद्दा उठाया और कहा कि गरीब मजदूर तथा मध्यम वर्ग इसे वहन नहीं कर सकता। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने देश में कैंसर के बढ़ते मामलों का मुद्दा उठाया। बीजू जनता दल के मुजीबुल्ला खान ने कहा कि ओडिसा में कई राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। उन्होंने सभापति से आग्रह किया कि वे इसे पूरा करने के लिए सरकार को निर्देश दें।