प्रदेश में पोषण माह के तहत कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। आज महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने भोपाल में ‘गुड फार्मिंग, गुड फूड, गुड हेल्थ’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेशप्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण होने के साथ कृषि प्रधान राज्य है। इसके बाबजूद भी एनीमिया और कुपोषण की समास्याएँ कम नहीं हुई है। कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता आवश्यक है। आज रायसेन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो ए जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग की तीन दिवसीय मल्टीमीडिया फोटो प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा ने कहा कि भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से पोषण के संबंध में बहुत ही अच्छी एसार्थक और उपयोगी जानकारी यहां पर दी गई है । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता जमुना सेन ने कहा कि पोषक भोजन बनाना कोई कठिन कार्य नहीं हैए हम कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखकर हम भोजन को पौष्टिक बना सकते हैं जो बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है । वन परिसर के सभागार में आयोजित प्रदर्शनी के अलावा निबंध प्रतियोगिता एरंगोली प्रतियोगिताए प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में राजभारती कला संगीत दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
Site Admin | सितम्बर 11, 2024 8:06 अपराह्न
MP: प्रदेश में पोषण माह के तहत कार्यक्रमों का आयोजन जारी
