मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 4:24 अपराह्न

printer

MP: प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से स्थिति बेकाबू हो गई

प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से स्थिति बेकाबू हो गई है। इससे बांध लबालब भर गए हैं और नदियां उफान पर है।  कई इलाकों में बाढ़ जैसी हालत है और सरकार को विभिन्न एजेंसियों के जरिए राहत और बचाव अभियान चलाना पड़ रहा है। हमारे ग्वालियर संवाददाता ने बताया कि ग्वालियर  जिले की डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा व खेड़ीरायमल में पानी के बीच फंसे लगभग 125 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिले के विभिन्न ग्रामों से कुल मिलाकर  525 लोगों को निकाला गया है। इन सभी लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में रखा गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा में फंसे लोगों को जिला प्रशासन व जनपद पंचायत के संयुक्त दलों ने कड़ी मेहनत व सूझबूझ के साथ एसडीआरएफ के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया। जिले में प्रभावित गाँवों व शहरी क्षेत्र में सेना की भी मदद ली जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि आर्मी कैन्ट मुरार की दो बड़ी टीमें बचाव कार्य में सहयोग के लिये आई हैं। इस बीच लगातार जारी वर्षा के कारण आंगनबाड़ियों एवं नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 13 व 14 सितम्बर को भी छुट्टी की घोषणा की गई है।