मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 11, 2024 6:43 अपराह्न | NIELIT

printer

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) और महाराष्ट्र सरकार के बीच नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) और महाराष्ट्र सरकार के बीच आज नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य महाराष्ट्र में सरकारी पॉलिटेक्निक और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में क्षमता प्रशिक्षण और अनुसंधान एवं विकास केंद्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, उद्योग चार दशमलव जीरो, 3 डी प्रिंटिंग और संबद्ध प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करना है। इसका उद्देश्य संयुक्त परियोजना प्रस्तावों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अन्य सरकारी संगठनों से वित्त पोषण प्राप्त करना भी है।

   

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल की उपस्थिति में इस पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान और महाराष्ट्र सरकार के बीच यह सहयोग यह सुनिश्चित करेगा कि छात्रों को उद्योग की वर्तमान जरूरतों के अनुरूप व्यावहारिक शिक्षा प्राप्त हो। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में शुरू होने वाले इस प्रयास को अन्य राज्यों तक बढ़ाया जाएगा। विशेष रूप से पॉलिटेक्निक संस्थानों, आईटीआई और राज्य में नव स्थापित विश्वविद्यालय पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।