दिल्ली सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के बीच एक पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्लाउड सीडिंग टेक्नोलॉजी के डेमो और मूल्यांकन के लिए आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने और राजधानी को स्वच्छ-स्वस्थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि ये डेमो अक्टूबर और नवंबर के बीच किये जायेंगे। इसके अंतर्गत प्रशिक्षित पायलट द्वारा अक्टूबर और नवंबर के महीने में बादलों की उपस्थिति अनुसार 5 ट्रायल्स किए जाएंगे।