मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 5, 2025 4:04 अपराह्न

printer

आईआईटी रुड़की और फॉक्सहॉग वेंचर्स के बीच समझौता, एकीकृत उन्नत विनिर्माण के लिए फॉक्सहॉग देगा 17 करोड़ रुपये

विकसित भारत के विजन को लेकर आईआईटी रुड़की ने फ़ॉक्सहॉग वेंचर्स इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। यह सहयोग सतत नवाचार, ग्रामीण विकास, लैंगिक समानता और प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा।

इस समझौते के तहत फ़ॉक्सहॉग ने अपनी कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत आईआईटी रुड़की के सेंटर फॉर प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग के साथ एकीकृत उन्नत विनिर्माण सेटअप स्थापित करने के लिए 17 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है।

यह एक अत्याधुनिक सुविधा है जो एयरोस्पेस, रक्षा और कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में उन्नत तकनीकों पर केंद्रित है। चयनित स्टार्टअप फॉक्सहॉग वेंचर्स के सीईओ फंड से 25 लाख रुपये पूरक वित्तपोषण प्राप्त करने के पात्र होंगे। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर के.के. पंत ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन ग्रामीण नवाचार को बढ़ावा देगा और सटीक तकनीकों, स्मार्ट विनिर्माण और समावेशी आर्थिक मॉडलों के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाएगा। फॉक्सहॉग वेंचर्स के सीईओ तरुण पोद्दार ने कहा आईआईटी रुड़की के साथ हमारा सहयोग तकनीक को सक्षम बनाने का एक संकल्प है।