मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 8:52 अपराह्न | हिमाचल वर्षा

printer

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में पिछले 24 घंटों में मॉनसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में पिछले 24 घंटों में मॉनसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई। इस वर्षा से एक ओर जहां लम्बे समय से चला आ रहा सूखे का दौर समाप्त हो गया है वहीं खरीफ फसलों की बिजाई के लिए भी खेतों को पर्याप्त नमी मिल गई है। इस वर्षा से लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन प्रदेश के अनेक स्थानों पर मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से वर्षा के दौरान घरों से बाहर निकलते समय एहतियात बरतने और नदी-नालों के समीप न जाने की अपील की है।