फ्रांस में खेले जा रहे मोसेले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में आज भारत के ऋत्विक चौधरी और पुर्तगाल के फ्रांसिस्को कैब्राल की जोड़ी का मुकाबला फ्रांस के पियरे–ह्यूजेस और अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी से होगा।
इससे पहले, कल क्वार्टर फाइनल में ऋत्विक और फ्रांसिस्को की जोड़ी ने मेक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज और फ्रांस के एडवर्डो रोजर की जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी।