अमरीकी निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कम्पनी मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की खुदरा मंहगाई औसतन चार फीसदी रहने की उम्मीद जताई है, जबकि इससे पहले 4.3 फीसदी का अनुमान से जताया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्म आरबीआई द्वारा 25 बीपीएस दर कटौती को जोडने के लिए अपनी मौद्रिक नीति को अपडेट कर रही है। भारत की सीपीआई मुद्रा स्फीति दर फरवरी में 3.61 प्रतिशत तक गिर गई जो छह महीनों में पहली बार है जब ये आरबीआई के चार प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे आई है।