मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 3:36 अपराह्न

printer

जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के 494 प्रभावितों को एक अरब 95 करोड़ 51 लाख रुपए से अधिक की धनराशि वितरित की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के 494 प्रभावितों को एक अरब 95 करोड़ 51 लाख रुपए से अधिक की धनराशि ऑनलाइन वितरित की। इस दौरान उन्होंने नैनीताल जिले के लिए 172 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना से मिलने वाले 117 एमएलडी पानी से हल्द्वानी शहर की वर्ष 2051 तक आबादी को पेयजल योजना से आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने कहा जमरानी परियोजना बनने से भूजल का स्तर बढ़ेगा और रोगजगार सृजन भी होगा।