अगस्त 26, 2025 8:30 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत अब तक 4000 से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया

प्रदेश में ‘‘ऑपरेशन कालनेमि‘‘ अभियान के तहत अब तक 4,000 से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया है और 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें देहरादून से एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहचान छिपाकर ठगी या धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि देवभूमि के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप की रक्षा के लिए यह कार्रवाई जारी रहेगी।

 

सरकार का कहना है कि यह अभियान कानून व्यवस्था को मजबूत करने और उत्तराखंड की आध्यात्मिक पवित्रता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।