मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 4:51 अपराह्न | a tree in the name of mother

printer

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत देशभर में अब तक 80 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत देशभर में अब तक 80 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, जिससे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का इस महीने तक 80 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि यह लक्ष्य तय सीमा से पाँच दिन पहले इस महीने की 25 तारीख को हासिल कर लिया गया। मंत्रालय ने इस सफलता का श्रेय सरकारी एजेंसियों, स्थानीय समुदायों और विभिन्न हितधारकों के प्रयासों को दिया है।

 

एक पेड़ मां के नाम अभिय़ान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीपल का एक पौधा लगाकर की थी। इस अभियान के तहत लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि अगले वर्ष मार्च तक 140 करोड़ पौधे देशभर में लगाए जाएंगे। महज कुछ ही महीनों के भीतर, इस अभियान ने पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने को लेकर जो जागरूकता लोगों में पैदा की है, वो अभूतपूर्व है।

 

 इस पहल से आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य का निर्माण करना भी है। पौधे लगाने के इस महाअभियान में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जहाँ 26 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। वहीं, गुजरात में 15 करोड़ से अधिक, हरियाणा में 12 करोड़, तेलंगाना में आठ करोड़, राजस्थान में पांच करोड़, मध्य प्रदेश तथा ओडिशा में चार-चार करोड़ और छत्तीसगढ़ में दो करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए है।

 

इसके अलावा, बिहार में करीब डेढ़ करोड़ और महाराष्ट्र में तकरीबन दो करोड़ पौधे लगाए गए।