मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 26, 2024 7:44 पूर्वाह्न

printer

गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के छठे दिन 70 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंँगी

गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आज छठे दिन 70 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें इंडिया वोट्स, स्ट्राइड और बियॉन्ड द कोर्ट–द इंडियन व्हीलचेयर बास्केटबॉल जर्नी शामिल हैं।

 

    एक्सेसिबल इंडिया-एक्सेसिबल फिल्म्स खंड में फिल्मों को ऑडियो विवरण और भारतीय सांकेतिक भाषा के साथ प्रदर्शित किया गया है। जिससे नेत्रहीन और वधिर दर्शक भी इन फिल्‍मों का आनन्‍द ले सकेंगे।