सरकार ने कहा है कि पंजाब की मंडियों में 65 लाख टन से अधिक धान पहुंच चुका है। इनमें से 60 लाख टन से अधिक धान राज्य की खाद्यन्न से संबंधित एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम-एफसीआई ने खरीदे है। उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया है कि 28 अक्तूबर तक पंजाब के किसानों के बैंक खातों में सीधे तौर पर 12 हजार दो सौ करोड रुपये जमा कराए गए हैं।
खरीद मार्किटंग सीजन 2024-25 में इस वर्ष पहली अक्तूबर तक धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई है। पंजाब की दो हजार 927 मंडियों में धान की सरकारी खरीदारी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने आगामी खरीफ खरीदारी वर्ष 2024-25 के लिए एक सौ 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य रखा है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार तीन सौ बीस रुपये की दर से खरीदारी की जा रही है। इससे तीन लाख 51 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हो रहे हैं।