फ़रवरी 3, 2025 5:27 अपराह्न

printer

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए देशभर से 6 लाख से अधिक आवेदन मिले

सरकार ने बताया है कि तीन अक्टूबर 2024 को शुरू होने के बाद से अब तक पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए देशभर से छह लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। लोकसभा में आज एक लिखित उत्‍तर में कॉरपोरेट कार्य राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने बताया कि इस योजना को लेकर लोगों में ज़बरदस्त उत्‍साह है।

 

उन्‍होंने कहा कि पायलट योजना के अंतर्गत अब तक भागीदार कंपनियों ने एक लाख सत्ताईस हज़ार से ज़्यादा इंटर्नशिप प्रदान की हैं। श्री मल्‍होत्रा ने बताया कि पहले चरण में इन कंपनियों ने अस्सी हज़ार से अधिक की इंटर्नशिप की पेशकश की जिनमें से 28 हज़ार से अधिक उम्मीदवारों ने इसे स्वीकार किया।

 

उन्‍होंने बताया कि योजना का दूसरा चरण इस वर्ष नौ जनवरी को शुरू हुआ था और कंपनियाँ में नये  इंटर्नशिप अवसरों को सूचित करने की प्रक्रिया चल रही है।