जून 10, 2025 8:33 अपराह्न

printer

देशभर के 50 हजार से अधिक संगठनों ने 21 जून को आयोजित होने वाले योग संगम की मेजबानी करने के लिए पंजीकरण किया

देश भर के 50 हजार से अधिक संगठनों ने 21 जून को आयोजित होने वाले योग संगम की मेजबानी करने के लिए पंजीकरण किया है। यह सामूहिक भागीदारी के लिए एक नया रिकॉर्ड है। आयुष मंत्रालय ने कहा है कि राजस्थान योग संगम 2025 के लिए पंजीकृत 11 हजार से अधिक संगठनों के साथ सभी राज्यों में सबसे आगे है।

 

तेलंगाना में सात हजार से अधिक और मध्य प्रदेश में करीब पांच हजार पंजीकरण हुए हैं। इस वर्ष का विषय ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ है। योग संगम के दौरान एक लाख से अधिक स्थानों पर योग कार्यक्रम की मेजबानी करने की उम्मीद है।

 

मंत्रालय लोगों, संस्थानों और समुदायों को इस वैश्विक उत्सव में एक साथ आने के लिए आमंत्रित कर रहा है।