अगस्त 6, 2024 8:26 अपराह्न

printer

गुजरात में 45 से अधिक बांध बढ़ते जलस्तर के कारण हाई अलर्ट पर

  

गुजरात में 45 से अधिक बांधों को बढते जलस्तर के कारण हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य का सबसे बड़ा सरदार सरोवर बांध अपनी भंडारण क्षमता के करीब 60 प्रतिशत तक भर चुका है। दक्षिण गुजरात में मूसलाधार बारिश के बाद उकाई बांध का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।

 

इस बीच, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को सूरत, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली सहित दक्षिण गुजरात क्षेत्र में तेज बारिश और अगले दो दिनों तक पूरे राज्य में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है।