पाकिस्तान में 26 जून से मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण 140 बच्चों सहित 300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 715 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मरने वालों में 140 बच्चे, 102 पुरुष और 57 महिलाएँ हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 1676 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से 562 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।
Site Admin | अगस्त 4, 2025 11:29 पूर्वाह्न
पाकिस्तान: मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण 300 से ज़्यादा लोगों की मौत
