मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 10, 2024 8:05 अपराह्न | रूस-यूक्रेन

printer

यूक्रेन की सेना को  खदेडने के प्रयास में 280 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं- रूसी रक्षा मंत्रालय

 

रूस के कुर्स्‍क में युक्रेन के हमले के जबाव में रूस ने युक्रेन के सीमावर्ती क्षेत्रों कुर्स्‍क, बेलगोरोद और ब्रांस्‍क में आतंकवाद-रोधी कदम उठाए हैं। मीडिया खबरों के अनुसार घरों को खाली कराने, विशेष क्षेत्रों में परिवहन को सीमित करना, संवेदनशील स्‍थानों के आस-पास कडी सुरक्षा व्‍यवस्‍था तथा टेलीफोन और अन्‍य संचार साधनों की टेपिंग करने सहित राष्‍ट्रीय आतंकवाद-रोधी समिति द्वारा कई उपाय किए गए हैं। वक्‍तव्‍य में कहा गया है यह निर्णय कई क्षेत्रों में स्थिति को बिगाड़ने के लिए यूक्रेन के अभू‍तपूर्व प्रयास के प्रतिक्रिया स्‍वरूप लिया गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन की सेना को खदेड़ने के प्रयास में 280 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं।

 

इससे पहले रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कुर्स्‍क में युक्रेन की घुसपैठ बडे स्‍तर की उकसावे की कार्रवाई बताया है। रूसी अधिकारियों ने कुर्स्क में संघीय स्‍तर के आपातकाल की घोषणा पहले ही कर दी है। खबरों के अनुसार यूक्रेन की सेना रूस में दस किलोमीटर तक भीतर घुस चुकी है। यह घुसपैठ फरवरी 2022 में यूक्रेन के विरुद्ध मॉस्को के विशेष सैन्य अभियानों के बाद कीव की सबसे बड़ी घुसपैठ है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला