जुलाई 28, 2025 8:27 पूर्वाह्न

printer

कोविड वैक्‍सीन से बचायी गई 25 लाख से अधिक लोगों की जान

कोविड महामारी के दौरान वैक्‍सीन से 25 लाख से अधिक लोगों की जान बचायी जा सकी। इटली के एक विश्‍वविद्यालय के अध्‍ययन से यह बात सामने आयी कि कोविड के प्रति 5400 टीके से कम से कम एक व्‍यक्ति की जान बचायी गयी। कोविड संक्रमण से पहले टीका लगवाने वाले लगभग 82 प्रतिशत लोगों की जान बचायी जा सकी। इनमें 90 प्रतिशत से अधिक लोग 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के थे। 57% लोगों की जान कोविड संक्रमण से पीड़ित होने के शुरूआती दिनों में बचायी गई। पहले भी इस सम्‍बंध में कई अध्‍ययन प्रकाशित हो चुके हैं लेकिन इटली के विश्‍वविद्यालय का वर्तमान अध्‍ययन अधिक व्‍यापक है।