मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 8:15 पूर्वाह्न

printer

22 हज़ार मीट्रिक-टन से अधिक हुआ उड़द का आयात

सरकार ने कहा है कि इस वर्ष अक्‍टूबर के अंत तक ब्राजील से उड़द का आयात चार हज़ार 102 मीट्रिक टन से बढ़कर 22 हज़ार मीट्रिक टन से अधिक हो गया है। उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि हाल के वर्षों में ब्राजील उड़द के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में सामने आया है और यह भारत के लिए उड़द तथा तुअर के आयात का प्रमुख स्रोत बन गया है।

 

    मंत्रालय ने कहा कि भारतीय राष्‍ट्रीय सहकारी उपभोक्‍ता संघ के माध्यम से असम, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्‍तर राज्यों के विभिन्न ज़िलों में प्‍याज की आपूर्ति की जा रही है। मंत्रालय ने अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में लोगों को उचित कीमत पर प्‍याज की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जा रही है।