मार्च 6, 2025 9:01 अपराह्न

printer

अगले दो वर्षों में सीआईएसएफ में 20 हजार से ज्यादा कर्मियों की भर्ती की जाएगी

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल- सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने कहा है कि अगले दो वर्षों में सीआईएसएफ में 20 हजार से ज्यादा कर्मियों की भर्ती की जाएगी। आज चेन्नई में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुरक्षा क्षेत्र में मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

 

    उन्‍होंने कहा कि बल की एक महिला टीम अगले वर्ष माउंट एवरेस्ट पर चढाई के लिए गहन प्रशिक्षण ले रही है।