दिसम्बर 2, 2024 2:53 अपराह्न

printer

गिनी के न्‍ज़ेरेकोर शहर में एक फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 100 से अधिक की मौत

गिनी के न्‍ज़ेरेकोर शहर में एक फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसकों के बीच हुई हिंसक झड़प में सौ से अधिक लोग मारे गए हैं। खबरों के अनुसार रेफरी के एक विवादित फ़ैसले के बाद यह घटना हुई। गिनी के सैन्‍य नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट के तहत यह मैच खेला जा रहा था।