सरकार ने आज कहा कि 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत से लाभार्थियों को 10 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि देश में एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए 29 लाख से अधिक आवेदन लंबित हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों के निपटान के लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है।