स्वच्छता को सम्मान और मानव अधिकारों के साथ जोड़ते हुए, हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आज संपन्न हुआ। समावेशी और जिम्मेदारी के तौर पर स्वच्छता को सुर्खियों में लाने और समूचे भारत में समुदायों को गतिशील बनाने के लिए 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस पर तीन सप्ताह का अभियान शुरू किया गया था।
जल शक्ति मंत्रालय ने कहा कि 1 लाख 50 हजार से अधिक समुदायिक स्वच्छता परिसरों का मूल्यांकन किया गया है। इस अभियान के तहत 70 प्रतिशत से अधिक मौजूदा समुदाय स्चच्छता परिसरों की कार्यक्षमता में सुधार किया गया है।