मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 5:17 अपराह्न | सिकल सेल गुजरात

printer

गुजरात में सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों की जांच की गई    

 

गुजरात में सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। गुजरात वर्ष 2006 में सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य था।

 

स्वास्थ्य विभाग में महामारी मामलों के उप-निदेशक डॉक्‍टर जयेश कतीरा ने आकाशवाणी को बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के 14 आदिवासी जिलों में चलाया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग, आनुवंशिक परीक्षण, जागरूकता के लिए सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों के अलावा, आदिवासी जिलों डांग और वलसाड में सिकल सेल के लिए समर्पित देखभाल केंद्र भी बनाए हैं।