न्यूयॉर्क की रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी में वृद्धि अनुमान का अनुमान बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत किया है। मूडीज ने पिछला अनुमान 6.8 प्रतिशत व्यक्त किया था। मूडीज ने वर्ष 2025 के लिए 6.6 प्रतिशत का अनुमान व्यक्त किया है, यह पिछले वर्ष 6.4 प्रतिशत था।
इन संशोधित अनुमानों को रिपोर्ट में मजबूत और व्यापक विकास पर आधारित बेहतर व्यावसायिक स्थितियों से प्रेरित बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कड़ी मौद्रिक नीति और राजकोषीय सुदृढ़ीकरण के प्रयासों के बावजूद वर्ष-2024 की पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था प्रतिवर्ष 7.8 प्रतिशत बढ़ी है। यह औघोगिक और सेवा, दोनों क्षेत्रों में मजबूती आने का सूचक है और क्रय प्रबंधक सूचकांक के वर्ष की शुरुआत में 60 से ऊपर बने रहने का भी प्रमाण है। रिपोर्ट में पूंजीगत व्यय चक्र को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है।