दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 4 अगस्त से शुरू होगा। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से सदन बुलाने का औपचारिक आदेश मिलने के बाद विधानसभा के सचिव ने यह जानकारी दी। दिल्ली सचिवालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि दिल्ली विधानसभा का तीसरा सत्र 4 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद यह तीसरा सत्र होगा।