मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 11:03 पूर्वाह्न | bihar monsoon session

printer

बिहार में विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू

बिहार में विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होगा। दोनों सदनों में इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट मांग आज विधानसभा में पेश की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव रूपाली विधानसभा से उपचुनाव में निर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह को सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार सत्र के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक पर अंकुश लगाने से संबंधित एक विधेयक पेश कर सकती है। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन ने कहा है कि वह राज्य में कथित तौर पर बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर सरकार को घेरेंगे। यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा।