मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2025 7:29 अपराह्न

printer

पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में अगले दो दिनों में मानसून पहुंँचने की संभावना

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में अगले दो दिनों में मानसून पहुंचने और मौसम के बेहतर होने की संभावना व्‍यक्‍त की है। आकाशवाणी समाचार को यह जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया है कि अगले 36 घंटों में मानसून दिल्‍ली और अन्‍य क्षेत्रों में पहुंच जाएगा।

 

    विभाग ने अगले 24 घेंटे के दौरान गुजरात, कोणकण, मध्‍य महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तट वर्तीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्‍थान, कर्नाटक के अंदरूनी क्षेत्रों, मध्‍य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा सौराष्‍ट्र और कच, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड तराई के कुछ क्षेत्रों में भी अधिक वर्षा होने की संभावना है।