मंगोलिया की सत्तारूढ़ पार्टी मंगोलियन पीपुल्स पार्टी (एमपीपी) ने संसदीय चुनावों में जीत की घोषणा की है। एमपीपी के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री ओयुन-एर्डेन लव सन्नामसराय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक परिणामों के अनुसार उनकी पार्टी ने संसद की कुल 126 सीटों में से कम से कम 68 सीटों पर जीत दर्ज की है।
वोटिंग मशीनों से जुड़े विवादों को रोकने के लिए सभी मतपत्रों को हाथ से गिने जाने के बाद संसदीय चुनावों के आधिकारिक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है।