इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में आज शाम साढ़े सात बजे मुम्बई में मोहम्डन एससी का मुकाबला मुम्बई सिटी से होगा। मुम्बई सिटी की टीम इस मैच को जीतकर शीर्ष छह में स्थान बनाने का प्रयास करेगी।
प्रतियोगिता के 16 मुकाबलों से केवल 11 अंक प्राप्त कर मोहम्डन एससी की टीम तालिका में सबसे नीचे है।
प्रतियोगिता में कल गोवा ने चेन्नई को हरा दिया।