बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान के बीच किसी भी गठबंधन के विचार को खारिज कर दिया है। बांगलादेश ने स्पष्ट किया है कि तीनों देशों के बीच हाल में हुई बैठक राजनीतिक नहीं थी। यह बैठक पिछले सप्ताह चीन के कुनमिंग में हुई।
इस पर ढाका में मीडिया को सम्बोधित करते हुए बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार एम. तौहीद हुसैन ने कहा कि कोई भी गठबंधन होने की कोई सम्भावना नहीं है। बैठक से भारत को अलग रखने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बांगलादेश का उद्देश्य किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाना नहीं है।
इससे पहले, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बताया था कि बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों ने कुनमिंग में चीन–दक्षिण एशिया प्रदर्शनी और चीन–दक्षिण एशिया सहयोग मंच पर एक अनौपचारिक त्रिपक्षीय बैठक की थी।