केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई पहल की हैं। श्री नड्डा ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाया है और अब यह देश का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। वह नई दिल्ली में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के 53वें स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री नड्डा ने बताया कि पहले देश में केवल छह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान थे और वर्तमान में यह संख्या 22 हो गई है। उन्होंने कहा, देश के विभिन्न हिस्सों में एम्स की स्थापना करके सरकार ने क्षेत्रीय असंतुलन दूर किया है और तीन स्तर की उन्नत देखभाल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि देश में पिछले दस वर्षों में मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सीटों में भारी वृद्धि देखी गई है। श्री नड्डा ने आगे बताया कि सरकार ने अगले पांच वर्षों में और 75 हजार मेडिकल सीटें जोड़ने का फैसला किया है।