आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में शहरों के बुनियादी ढांचे और आवास के क्षेत्र में सुधार के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं।
कल नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि सरकार ने शहरी क्षेत्रों में एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है। इसमें दो लाख 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश के 21 शहरों में मेट्रो रेल सेवा का विस्तार किया गया है। 700 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से जुड़ी योजनाओं में आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 की अवधि के दौरान इस क्षेत्र में निवेश 21 गुना अधिक हुआ है। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया गया।