राज्य के पूर्वी हिस्सों में आज सुबह से रूक-रूक कर मध्यम से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को उमस से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकरनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
उधर, वाराणसी जिले में गंगा नदी के जल स्तर में एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की दर से बढ़ोत्तरी होने से कई पक्के घाट जलमग्न हो गए हैं। बलरामपुर जिले में सीमावर्ती भारत नेपाल की पहाड़ियों पर हुई वर्षा के कारण कई पहाड़ी नाले उफान पर हैं। गोरखपुर में सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने से जिले के बड़हलगंज क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुए हैं। इस क्षेत्र में सिंचाई विभाग के बाढ़ खण्ड की टीम लगातार बंधों का निरीक्षण कर बचाव कार्य में जुटी हुई है।