जून 28, 2024 8:51 अपराह्न | मिजोरम-शांति

printer

मिजोरम शांति समझौता राज्‍य के लिए आशा की किरण है- राज्‍यपाल डॉक्‍टर हरि बाबू कमभमपति

मिजोरम के राज्‍यपाल डॉक्‍टर हरि बाबू कमभमपति ने कहा है कि मिजोरम शांति समझौता राज्‍य के लिए आशा की किरण है और अन्‍य राज्‍यों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्‍होंने कहा कि यह समझौता शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

डॉक्‍टर हरि बाबू आज आइजोल में रेमना नी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। रेमना नी उस दिन का प्रतीक है जब 1986 में मिजोरम शांति समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए थे। राज्‍यपाल ने कहा कि यह शांति समझौता इतिहास में एक नए अध्‍याय को दर्शाता है जहां राज्‍य के सभी लोग सौहार्द और खुशहाली से एक साथ रह सकते हैं।