नॉर्वे के फोर्डे में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। चानू ने 84 किलो ग्राम स्नैच और 115 किलो ग्राम क्लीन एंड जर्क सहित कुल 199 किलोग्राम भार उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में कुल 213 किलोग्राम भार उठा कर कोरिया की पिछले साल की विश्व चैंपियन री सोंग-गम ने स्वर्ण पदक जीता।