नवम्बर 21, 2025 5:05 अपराह्न | organise National Haj Conference

printer

अल्पसंख्यक मंत्रालय मुंबई में आयोजित करेगा राष्ट्रीय हज सम्मेलन

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय कल मुंबई में राष्ट्रीय हज सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन में अगले वर्ष होने वाले हज की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की जाएगी, जिसमें सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की हज समितियों के कार्यकारी अधिकारी भाग लेंगे।
भारत से हर सल एक लाख 75 हजार से अधिक हज यात्री सऊदी अरब जाते हैं। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार सभी भारतीय हज यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुचारू और सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने कहा कि कल का सम्मेलन महत्वपूर्ण परिचालन गतिविधियों की प्रगति का आकलन करते हुए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की हज समितियों और केन्‍द्रीय हज समिति के बीच सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित होगा। सम्मेलन का उद्देश्य हज के दौरान कमियों की पहचान करना, प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और अंतर-एजेंसी सहयोग को बढ़ाना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगले वर्ष का हज सुरक्षा, दक्षता और देखभाल के उच्चतम मानकों के साथ आयोजित किया जाए।