नवम्बर 4, 2024 8:44 अपराह्न

printer

वर्ल्‍ड ट्रेवल मार्केट लंदन में मंगलवार को भाग लेगा पर्यटन मंत्रालय

पर्यटन मंत्रालय कल लंदन में आरंभ हो रहे वर्ल्‍ड ट्रेवल मार्केट लंदन में भाग लेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा और पर्यटन के आयोजन का समापन सात नवम्‍बर को होगा।

 

इस आयोजन में भाग लेने के लिए राज्‍य सरकारों, टूर ऑपरेटरों, विमानन सेवाओं और होटल उद्योग के प्रतिनिधियों समेत 50 व्‍यक्तियों का एक दल भाग ले रहा है।

 

    आयोजन में भारतीय मंडप में संस्‍कृति, भाषा और परम्‍पराओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इस वर्ष का मुख्‍य केन्‍द्र विवाह पर्यटन, सम्‍मेलन और प्रदर्शनियों तथा महाकुंभ का आयोजन है।