मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 8:17 अपराह्न

printer

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए आयोजित समागम समारोह सम्‍पन्‍न

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए आयोजित समागम समारोह आज नई दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न हो गया। एक महीने तक चले इस समारोह की शुरूआत पहली अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर की गई थी। इसका उद्देश्य देश भर में वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा, सम्मान और सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने इस अवसर पर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पहल का उल्‍लेख किया। श्री वर्मा ने बताया कि वृद्धजनों के स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के लिए पांच लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर उन्‍होंने स्वास्थ्य शिविर, पेंशन योजनाएं और बुजुर्ग श्रमिकों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम जैसी सरकार की विभिन्न पहलों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस-2024 के दौरान आयोजित महीने भर की गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है।