दिसम्बर 26, 2024 9:22 अपराह्न

printer

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने चौथे सुशासन-सप्ताहः 2024 और राष्ट्रव्यापी अभियान “प्रशासन गाँव की ओर” का समन्वय किया

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने चौथे सुशासन सप्ताह 2024 और राष्ट्रव्यापी अभियान “प्रशासन गाँव की ओर” का सफलतापूर्वक समन्वय किया। यह अभियान 19 दिसम्‍बर से शुरू हुआ था और कल समाप्त हो गया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में इस अभियान को एक परिवर्तनकारी प्रयास बताया है। उन्‍होंने कहा कि इसका उद्देश्य प्रभावी शासन को ग्रामीण लोगों तक पहुंचाना है।

 

     देश भर में लगभग 700 स्थानों पर चलाए गए इस अभियान में जन शिकायतों के प्रभावी निवारण, सेवा वितरण आवेदनों का समय पर निपटान और सुशासन प्रथाओं के दस्तावेजीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया।