अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें श्री खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से छात्रवृत्ति के लाभार्थियों की संख्या कम कर दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने अल्पसंख्यकों को पहले से कहीं ज़्यादा सशक्त बनाया है।
उन्होंने कहा कि छात्रवृत्तियों, अवसरों और पारदर्शिता में वृद्धि हुई है।