मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 24, 2025 8:18 पूर्वाह्न | #MinistryofMines #Auction of #Limestoneblocks  #Jammu&Kashmir

printer

खान मंत्रालय आज से जम्मू-कश्मीर में करेगा चूना-पत्‍थर खंडों की पहली नीलामी की औपचारिक शुरूआत

खान मंत्रालय, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज चूना-पत्‍थर खंडों की पहली नीलामी की औपचारिक शुरूआत करेगा। कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी इसका नेतृत्व करेंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र और राज्यों के बीच मजबूत साझेदारी तथा इस पहल के रणनीतिक महत्व को दर्शाता है। यह उपलब्धि 2015 में खान और खनिज-विकास तथा विनियमन अधिनियम के तहत शुरू किए गए खनन सुधारों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कदम है।

 

केन्‍द्र शासित प्रदेश के अनंतनाग, राजौरी और पुंछ जि‍लों में लगभग 314 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले कुल सात चूना पत्थर ब्लॉकों की पहचान की गई है। इन भंडारों में उच्च गुणवत्ता वाले चूना पत्थर की प्रचुर संभावना है, जो सीमेंट निर्माण और अन्य औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए महत्वपूर्ण है।