मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2025 8:50 अपराह्न

printer

खान मंत्रालय ने देश में खनन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से गोवा सरकार के साथ मिलकर अन्वेषण लाइसेंस की पहली नीलामी शुरू की

खान मंत्रालय ने देश में खनन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से गोवा सरकार के साथ मिलकर अन्वेषण लाइसेंस की पहली नीलामी शुरू की है। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने गोवा में एक कार्यक्रम में इस पहल का अनावरण किया।

 

    नीलामी 13 अन्वेषण लाइसेंस ब्लॉकों पर केंद्रित होगी, जिसमें पृथ्वी के दुर्लभ तत्व-जस्ता, तांबा और हीरा जैसे महत्वपूर्ण खनिज शामिल होंगे। इस पारदर्शी ऑनलाइन बोली प्रक्रिया का उद्देश्य व्यवस्थित अन्वेषण में तेजी लाना और खनिज आयात पर भारत की निर्भरता को कम करना है।

 

     कार्यक्रम में एआई हैकाथॉन 2025 का उद्घाटन भी किया गया जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से खनिज को लक्षित करने का पता लगाएगा। कार्यक्रम के दौरान निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए तीन निजी अन्वेषण एजेंसियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।