श्रम और रोजगार मंत्रालय ने राष्ट्रीय करियर सेवा-एन.सी.एस. पोर्टल पर पंजीकृत नौकरी चाहने वालों के लिए देश-विदेश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए एक प्रमुख नौकरी पोर्टल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा कि इससे हर वर्ष एन.सी.एस. में एक करोड 25 लाख अंतरराष्ट्रीय रिक्तियां और 10 लाख से अधिक घरेलू रिक्तियों की जानकारी मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 40 लाख से अधिक नियोक्ता पंजीकृत हैं।
पोर्टल की शुरूआत के बाद से चार करोड 40 लाख से अधिक रिक्तियों के बारे में जानकारी मिली है। डॉ. मांडविया ने युवाओं से इस पोर्टल पर पंजीकरण करने और उपलब्ध करियर अवसरों का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया।