मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2025 8:57 अपराह्न

printer

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नई दिल्ली में भोजन का ऑनलाइन ऑडर देने और आपूर्ति करने वाली एक कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में भोजन का ऑनलाइन ऑडर देने और आपूर्ति करने वाली एक कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल के माध्यम से समान की डिलीवरी के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

 

    इस अवसर डॉ. मांडविया ने कहा कि राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल देश भर में नौकरी चाहने वालों और नौकरी देने वालों को जोड़ने वाला मंच है। उन्होंने कहा कि यह मंच कार्यबल जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस वर्ष 31 जनवरी तक इस पोर्टल में सवा करोड़ से अधिक नौकरी के आवेदक और 40 लाख पंजीकृत नियोक्ता दर्ज किए गए हैं।

 

डॉ. मांडविया ने बताया कि यह साझेदारी तेजी से बढ़ती अंशकालिक नौकरियों और प्‍लेटफार्म अर्थव्यवस्था में पोर्टल की पहुंच बढ़ाएगी, जिससे लाखों युवाओं को लचीले और स्थान-आधारित रोजगार के अवसर मिलेंगे।