श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बीड़ी और सिनेमा उद्योग तथा गैर-कोयला खदान श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले 92 हजार से अधिक बच्चों को कुल 32 करोड़ 51 लाख रुपये वितरित किए गए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि पात्र बच्चों को स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शिक्षा के लिए प्रति वर्ष प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।
यह योजना श्रम कल्याण महानिदेशालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत 18 क्षेत्रों में श्रम कल्याण संगठन द्वारा लागू की जाती है।