मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने महाराष्ट्र में जीका वायरस की कुछ रिपोर्ट के मद्देनजर, राज्यों को एक परामर्श जारी किया

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने महाराष्ट्र में जीका वायरस की कुछ रिपोर्ट के मद्देनजर, राज्यों को एक परामर्श जारी किया है। इसमें जीका वायरस की स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने की बात कही गई है। मंत्रालय ने राज्यों से प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की जीका वायरस संक्रमण की जांच करने का निर्देश देने को कहा है। राज्यों से अस्पतालों को एडीज मच्छर से मुक्त रखने और निगरानी करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्‍त करने को भी कहा गया है।

 

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉक्‍टर अतुल गोयल ने कहा है कि जीका वायरस की जांच की सुविधा पुणे के राष्‍ट्रीय विषाणु संस्‍थान, दिल्ली में राष्‍ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की कुछ प्रयोगशालाओं में उपलब्ध है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला